Monday, December 16, 2013

Sunday, December 8, 2013

नमो-नमो

"आप" और"अरविंद" के बल की,
जग जयकार करेगा.
भारत की इस "वसुंधरा" पर,
"शिव-राज" अब चलेगा.
और नमन करेंगे "रमण" को,
"हर्ष"-उल्लास बढ़ेगा.
नमो-नमो, नमो-नमो, नमो-नमो...

"AAP" aur"Arvind" ke bal ki,
jag jaykaar karega.
bharat ki is "vasundhara" par,
"shiv-raj" ab chalega.
aur naman karenge "raman" ko,
"harsh"-ullas badega.
NaMo-NaMo, NaMo-NaMo, NaMo-NaMo...

Wednesday, November 20, 2013

जीवन के परिवेश

जीवन के कई परिवेश देखे, कही हर्ष तो कही क्लेश देखे|
लोगो के मन के उद्देश्य देखे, विचारो के मतभेद देखे|
मानस है पाताल से नीचे, आसमाँ छुने के ख्वाब वो देखे|
हे ईश दे ज़रा सत् उनको, जिनके मस्तिष्क में भरे है धोखे|

Thursday, October 3, 2013

Everton Above Manchester United

For all Manchester United and Everton Fans from a Liverpool Fan -

"David Moyes spent 11 years trying to get Everton above Manchester United in the Premier League and now, he has finally achieved it."

Wednesday, September 18, 2013

क्षमायाचना

दो शब्द क्षमा के, जीवन को खुशहाल करते हैं, टकराव दूर होता है, खुशिया हज़ार देते हैं, खुश रहे खुशिया बाँटे, महान उसे कहते हैं, अतः अंतर्मन से आपसे, क्षमायाचना करते है ~प्रियंका-सौरभ

Sunday, September 1, 2013

Red Rivalry...

Liverpool 1 ManchestarUnited 0...Liverpool on top of premier league table.. I am definitely loving it.. ‪#‎LFC‬ ‪#‎LFCIndia‬

Thursday, August 22, 2013

Hawala Logic..

http://www.newslaundry.com/2013/08/20/hawala-logic/

Tuesday, August 13, 2013

Silence of our leaders...

No big deal if Narendra Modi is speaking in Telugu at Hyderabad rally, \m/.....Some people can remain silent, in about 265 different languages.

Wednesday, August 7, 2013

शांतिप्रिय ...

एक बार एक ऋषि ने एक सांप को शिक्षा दिया कि शांतिप्रिय बनो, किसी को काटना गलत बात है। तुम लोगों को काटना छोड दो। साप ने बात मान ली। कुछ ही दिन में सारे लोग ये बात जान गए की ये सांप काटता नही है। लोग उस सांप का मजाक बनाने लगे। कोई उसके ऊपर पैर रख के चल देता तो कोई उससे नजरे मिला के गिल्ली-गिल्ली करता। बच्चे उसे रस्सी बनाकर के रस्सा-कस्सी का खेल खेलते। एक वृद्ध ने तो एक दिन उससे अपना अनाज का बोरा तक बाँध दिया। इन सब बातों से आहत होकर सांप पुनः ऋषि के पास पहुंचा और ऋषि को अपनी व्यथा सुनाई। सब जानकर ऋषि ने उसे एक बात बोली- "अरे मुर्ख मैंने काटने से मना किया था, फुंफकार मारने से नही। तुमने फुंफकार मारना क्यूँ छोड़ दिया?"
------
मैं कोई ऋषि तो नहीं लेकिन मेरा आग्रह सरकार से यही है की युद्ध भले न करो किन्तु फुंफकार तो ऐसी मारो की दुश्मनों की फट के हवा हो जाये। नही तो फिर युहीं अपना मजाक बनवाते रहो। कभी पाक से कभी चीन से ।

Tuesday, August 6, 2013

New RBI Governer

Lots of hope from Raghuram Rajan as next RBI Governor in this era of Indian Economy which is sliding down...

Monday, August 5, 2013

Zariya, A.R.Rahman, Ani Chiyong, Farah Siraj, Coke Studio @ MTV Season 3


An awesome treat for music lovers.. Waiting eagerly for the season to start..
Love the way these people are enjoying while rendering it..

Tuesday, July 30, 2013

मुंशी प्रेमचंद के प्रसिद्ध उद्धरण

स्वार्थ की माया अत्यन्त प्रबल है |
केवल बुद्धि के द्वारा ही मानव का मनुष्यत्व प्रकट होता है |
कार्यकुशल व्यक्ति की सभी जगह जरुरत पड़ती है |
दया मनुष्य का स्वाभाविक गुण है।
सौभाग्य उन्हीं को प्राप्त होता है, जो अपने कर्तव्य पथ पर अविचल रहते हैं |
कर्तव्य कभी आग और पानी की परवाह नहीं करता | कर्तव्य-पालन में ही चित्त की शांति है |
नमस्कार करने वाला व्यक्ति विनम्रता को ग्रहण करता है और समाज में सभी के प्रेम का पात्र बन जाता है |
अन्याय में सहयोग देना, अन्याय करने के ही समान है |
आत्म सम्मान की रक्षा, हमारा सबसे पहला धर्म है |
यश त्याग से मिलता है, धोखाधड़ी से नहीं |
जीवन का वास्तविक सुख, दूसरों को सुख देने में हैं, उनका सुख लूटने में नहीं |
लगन को कांटों कि परवाह नहीं होती |
उपहार और विरोध तो सुधारक के पुरस्कार हैं |
जब हम अपनी भूल पर लज्जित होते हैं, तो यथार्थ बात अपने आप ही मुंह से निकल पड़ती है |
अपनी भूल अपने ही हाथ सुधर जाए तो,यह उससे कहीं अच्छा है कि दूसरा उसे सुधारे |
विपत्ति से बढ़कर अनुभव सिखाने वाला कोई विद्यालय आज तक नहीं खुला |
आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन गरूर है |
सफलता में दोषों को मिटाने की विलक्षण शक्ति है |
डरपोक प्राणियों में सत्य भी गूंगा हो जाता है |
चिंता रोग का मूल है।
चिंता एक काली दिवार की भांति चारों ओर से घेर लेती है, जिसमें से निकलने की फिर कोई गली नहीं सूझती।

Thursday, July 11, 2013

Diva's performance


A wonderful treat for Dance lovers and Diva fans.. Backed by awesome mixing of songs..

Sunday, June 9, 2013

Mumbai Monsoon Arrival...

After a wonderful weekend in Pune with drizzles, its time for Mumbai Monsoon... And first monsoon rain brings the first "Work from home" for this season.... I am Loving it... :-)

Wednesday, May 1, 2013

Purpose and value of Money...

If we can't respect the way we earn it, money has no value. If we can't use it to make life better for our families and loved ones, money has no purpose.”
― Gregory David Roberts, Shantaram

Saturday, April 13, 2013

Tuesday, April 9, 2013

3 pieces of wise advice

1) Never lose hope before the time
2) Never celebrate before the time
3) Never leave your post before the battle is over

Thursday, March 28, 2013

Saturday, March 23, 2013

Thursday, February 14, 2013

Thursday, February 7, 2013

जागते ख्वाब...

मैनें लोगों को रातो-रात सफल होते देखा था,
पर किस्मत रूठने की वकालत कभी ना थी...
मैनें जागती आँखो से ख्वाब ज़रूर देखा था,
पर उनके टूटने की इबादत कभी ना थी...

Tuesday, January 29, 2013

My First Half-Marathon

After volunteering for two years in Standard Chartered Mumbai Marathon for Champions with Disability Event and spending one year in clicking photographs along the stretch of Marine Drive for Mumbai Marathon made me to seep into the spirit of Mumbai Marathon. Last year on 15th Jan, 2012 I made a decision to run in the current edition of Mumbai Marathon as a Half-Marathon Runner.

I was keenly following the event's registration process, but within three days of opening all the registration got closed for Half-Marathon. It shows the high reputation of Mumbai Marathon among the runners. But as I made up my mind for one year, it was difficult to go back over it. I registered for it through one of the NGO. So the first step of getting into the event was completed.

I kept next few months reserved for the practice. I started my training as per schedule from the website in the month of September after the monsoon subsided in Mumbai region. I started with walk, jog and their combination up-to 4-5 KMs in the Powai area. This was the time to step up and increase the distance and pace both. Next few weeks were really good as I succeeded in reaching the 8 KM mark with average pace of 7 min/KM. 

After October due to festivals and lot of my office travel my schedule got disturbed and could not proceed further than that limit. In the whole month of November I could only made 3-4 small runs. When I started running again in December, it was like starting afresh.

Mid of December, I got a scare when my right knee started paining. I had severe pain even in walking. I did not want to abandon my race dream after coming this long. I went back to basics, searched on internet and started doing knee strengthening exercises. within next 3-4 days I could see lot of improvement.

My first milestone was to complete 10K Run Powai Run event organized by Rotary Group, Powai. It was scheduled for 6th Jan i.e. 2 weeks prior to the Mumbai Marathon. It was a good practice platform. I completed it in 1hr 12mins. It gave me good satisfaction and also the energy to pump myself up for the half-marathon. In next few weeks I did two runs of 15KM which made me feel fitter for the half marathon.

On the D-day of Half Marathon, it was a very cold morning as per Mumbai Standard. When I reached the at Bandra Fire Station, I could sense the excitement in runners even before the gates were open for holding area. Some people were going through their stretching exercises, some were looking for their friends and some were busy in setting up their playlists. 

When the people from C-Band were allowed to move towards the start lineup, Lot many people thought that the marathon has started, but the event was still 5 min away. There were people distributing the stickers to be applied on your kit related to different concerns varying from Global Warming, Child Abuse, Justice for Nirbhaya and so on. 

The start of the event happened with the chants of "Ganpati Bappa Moriya" and "Bharat Mata ki Jai". And after that you can see the ocean of people running along the Bandra Worli Sea Link. The atmosphere was so good and thrilling. People stopped at Sea Link to click their pictures not worrying about their timing. That's the Mumbai Spirit, right ?

Once the stretch for sea link was over, on both sides of the route you can find several citizens lined up for cheering runners. There were several booths created by organizers for water, energy drink, fruits etc. Citizens gave their full support by providing biscuits, juices, chocolates and pain-relieving sprays. Their were people ranging from kids to senior citizens working As ONE for encouraging the runners and exhibiting the Mumbai Spirit.

The whole route was carved out beautifully, majority of it going along the sea stretch. The most difficult part of the route was uphill on Peddar Road, People had to walk briskly there to save energy, their were cool zones and cool sponges provided which made up for this stretch Also there were many people encouraging you with their words.

In the last stretch of the run I got blisters in my feet and had to slow down. Once you reach Marine Drive stretch you are longing to finish the race as soon as you can. But the body was not responding to that. I targeted for 2:30 hrs finish but I could complete it in 2:51 mins. But still I felt happy that I could finish the race within 3 hours. 

Next year I would run again and improve my timing. The spirit of Mumbai made my day.

Thursday, January 24, 2013

विश्व मे प्रख्यात भारतीय लोकतंत्र क्या एक मृगतृष्णा है??

Contents for debate competition for a relative..., Can't help but to post it, After a long time something relevant to my field... :-)

आज इस मंच पर एक ऐसा विषय प्रस्तुत किया गया है जो हर भारतीय से जुड़ा हुआ है. विश्व मे प्रख्यात भारतीय लोकतंत्र क्या एक मृगतृष्णा है. विषय की गहराई मे जाने से पहले हमे जानना होगा लोकतंत्र के बारे मे. लोकतंत्र होता है जनता का, जनता के द्वारा, जनता के लिए शासन. परंतु क्या आज के सन्दर्भ मे ये वास्तविकता है ??

आज का नागरिक अपने अधिकारो के प्रति जागरूक नही है. आज भी 50 फीसदी जनता अपने मताधिकार का प्रयोग नही करती है सिर्फ़ यह कहकर की मेरे 1 मत से क्या फ़र्क पड़ेगा. परंतु हर इंसान का यही एक मत मिलकर एक ऐसे इंसान को सरकार मे पहुचने का मौका देता है जिसे जनता की कोई फ़िक्र नही है. वह सिर्फ़ अपनी स्वार्थ की राजनीति मे ही मशगूल रहता है.

सिर्फ़ इतना ही नही आज की जनता अगर मत देती भी है तो लोगो के प्रभाव मे आकर, वो या तो पार्टी का नाम देखकर वोट देते है या फिर अपने रिश्तेदारो को. उन्हे इस बात से कोई मतलब नही है की उम्मीदवार उस पद के लायक है भी या नही. और उन उम्मीदवारो को ही हम संसद मे जूते चप्पल चलाते हुए देख सकते है.

इसके अलावा भारतीय लोकतंत्र की बदक़िस्मती है वंशवाद. आज जागरूक नागरिक या उम्मीदवार कभी आगे नही आ सकता क्यूंकी उसके पास उसके सर पर उसके पूर्वाजो का हाथ नही है. आज किसी भी राष्ट्रीय दल को देख लीजिए, नेता लोग अपनी गद्दी से हटना ही नही चाहते है वो किसी ना किसी माध्यम से सरकार का रिमोट कंट्रोल अपने हाथ मे रखना चाहते है. चाहे वो राष्ट्र का सर्वोच्च पद ही क्यू ना हो.

दरअसल, भारत के बारे में सबसे बड़ा भ्रम है कि यहां लोकतंत्र है और इस भ्रम को साम्राज्यवादी चिंतन के प्रभाव में रहनेवाली मीडिया भी दिन-रात प्रचारित करती है. आज जनता भयभीत है किसी भी बात का विरोध करने से. यहां विरोध को भी बड़ी आसानी से पचा लिया जाता है. यहा किसी भी मुद्दे पर लोगोको स्टूडियो में बुला कर अपने विचारों को रखने का मौका दिया जाता है, क्योंकि दुनिया को दिखाना है कि देखिए हम कितने लोक तांत्रिक हैं. यहाँ हर विरोध को खूबसूरती से पहले दिखाया जाता है और फिर उसे दुत्कार दिया जाता है. मीडीया को बिग स्टोरीज चाहिए अपने बिजनेस के लिए और बदकिस्मती से लोगों के रोजाना के संघर्षों में उन्हें कुछ भी नया और सनसनीखेज नजर ही नहीं आता. गरीबों के नाम पर जतायी जानेवाली हमदर्दी भी बड़ी खतरनाक होती है और एनजीओ व मिशनरीज इस हमदर्दी जताने की घटिया राजनीति का सबसे ज्यादा फायदा उठाते हैं. उनके द्वारा कई बार एम्पावरमेंट शब्द का इस्तेमाल होता है, जिसके राजनीतिक निहितार्थ बड़े खतरनाक हैं. एम्पावरमेंट के जरिये कमजोर वर्गों को रिप्रजेंट करने का दावा किया जाता है और पैसा कमाया जाता है, जबकि हमें सही अर्थों में लोगों को पावरफुल बनाने की ओर ध्यान देना चाहिए. प्राइवेट सेक्टर लोगों को खुश रखने के लिए पीपुल्स कार तो बना रहा है, लेकिन लोगों को पीने का पानी और खाना कहां से मिलेगा, इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.

भारतीय लोकतंत्र में लोक और तंत्र के बीच जो गहरी खाई है, उससे न स़िर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास हुआ है, बल्कि लोगों के गरिमामय जीवन जीने के लिए ज़रूरी अधिकारों मसलन मानवाधिकार का भी हनन हुआ है. यह सिलसिला बदस्तूर जारी है और इसमें सरकारी मशीनरी की संलिप्तता भी कम नहीं है. ह्यूमन राइट्‌स वाच की वर्ष 2010 की रिपोर्ट भारत में हो रहे मानवाधिकार हनन की असली कहानी बयां करती है. यह रिपोर्ट 2009 के दौरान की गई जांच-पड़ताल और रिसर्च के आधार पर तैयार की गई है.

वर्ष 2009 में संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त (मानवाधिकार) नवनीथम पिल्लै ने अपनी भारत यात्रा के दौरान यहां की सरकार को उन नीतियों और क़ानूनों को लागू करने का सुझाव दिया, जो मानवाधिकारों की रक्षा करते हैं. पिल्लै ने अफसपा (आर्म्ड फोर्सस (स्पेशल पॉवेर्स) एक्ट) जैसे क़ानून को ख़त्म करने की वकालत करते हुए कहा कि ऐसे क़ानून मानवाधिकार के अंतरराष्ट्रीय मानकों के ख़िला़फ हैं. हालांकि भारत की तऱफ से अभी भी इन सुझावों पर अमल होना बाक़ी है.

कॉरपोरेट माफिया का सत्ता एवं शासन के सभी संस्थानों पर नियंत्रण है, चाहे वह राजनीतिज्ञ हों, नौकरशाह हों, पुलिस और एक हद तक न्यायपालिका भी. कॉरपोरेट घराने भयावह तरीके से विशाल हो गए हैं और कानून की अनदेखी करती हैं। वे कानून और नीतियां बनाते हैं और अपने निर्णय लेते हैं, न्यायिक निर्णय भी। अक्सर वे इस बात का भी निर्धारण करते हैं कि मीडिया क्या प्रकाशित करेगा और क्या नहीं।


भारत में पहले राजशाही थी. लोकतंत्र के जामे में सामंतवाद आज भी कायम है . जो उन्होंने सोच लिया वही सही है, जो उनके मुँह से निकल गया वही क़ानून है. वोट लेने के लिए और तथाकथित वोट बैंकों को लुभाने के लिए वे कुछ भी कह-कर सकते हैं. '......यू कांट फूल ऑल द पीपल ऑल द टाइम.' यानी, आप सभी लोगों को हर समय मूर्ख नहीं बना सकते. जितनी जल्दी यह बात भारतीय नेताओं की समझ में आ जाए, उतना ही यह बोध उनके और भारतीय लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा.

ग्राम्शी ने कहा था कि एक बुर्जुआ लोकतंत्र में पूँजी जनता के सामूहिक विवेक को नियंत्रित करती है. आज भारत सहित सारी दुनिया में यह देखा जा सकता है. इन लोकतंत्रों में सारे निर्णयों और सारी गतिविधियों के केन्द्र में लोक नहीं पूंजीपति हैं. बड़े स्पष्ट तरीके से नीतियाँ इस प्रकार बनाई जा रही हैं कि वे पूंजीपतियों के वर्ग-हितों के अनुरूप हों. इस प्रक्रिया में स्वाभाविक रूप से समाज का बड़ा हिस्सा वंचना का शिकार होकर हासिये पर जा रहा है. किसान, मजदूर और आदिवासी अब सत्ता विमर्श के केन्द्र पर नहीं हैं. एक ऐसा विकास-विमर्श प्रचलित किया जा रहा है जिसमें पूंजीपतियों की समृद्धि को ही विकास का पर्याय बना दिया गया है. यह केन्द्र लगातार संकुचित हो रहा है और हाशिया बढ़ता जा रहा है.

संविधान में कहीं ‘केन्द्र’ शब्द का प्रयोग नहीं है. वहाँ ‘संघीय शासन’ की बात की गयी थी. लेकिन आप देखेंगे कि मीडिया से लेकर सत्ता तक की भाषा में ‘केन्द्र सरकार’ का प्रचलन है. यह सिर्फ भाषा का खिलवाड नहीं. यह उस बदले हुए वैचारिक परिदृश्य को भी दिखाता है जिसमें सभी का प्रतिनिधित्व करने वाली और विभिन्न राष्ट्रीयताओं तथा समाजों के एक संघ की प्रतिनिधि सरकार एक सर्वाधिकारी केन्द्रीय सत्ता में तब्दील हो गयी है. यह सत्ता स्वाभाविक रूप से उन बड़े तथा प्रभावी समुदायों की सत्ता है जिनकी बहुसंख्या इस संख्या आधारित चुनाव प्रणाली को प्रभावित करती है. उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश या बिहार जैसे प्रदेशों का संघीय राजनीति में जिस तरह से दबदबा है वह इसी कारण से है. और ठीक यही कारण है जिसकी वज़ह से उत्तर पूर्व जैसे हिस्से लगातार उपेक्षा झेल रहे हैं. दिल्ली में होने वाले अन्ना के आंदोलन को तो राष्ट्रीय आंदोलन का दर्ज़ा मिल जाता है लेकिन इरोम शर्मिला का आंदोलन हासिये का आंदोलन बन कर रह जाता है. हालाँकि मैं यहाँ यह ज़रूर कहना चाहूँगा कि अन्ना के आंदोलन की इतनी भूमिका मैं स्वीकार करता ही हूँ कि उसने लंबे समय बाद मध्य वर्ग के एक हिस्से को आंदोलित किया और उन्हें सड़क पर ले आया. इससे आगे का काम परिवर्तनकारी शक्तियों का है. यही नहीं इन राज्यों और समुदायों के भीतर के तमाम अल्पसंख्यक समाज भी लगातार हासिये पर बने रहते हैं. चूंकि वे संख्या में इतने बड़े नहीं होते कि किसी चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकें तो उनकी आवाज़ को भी कोई महत्व नहीं दिया जाता. यह लोकतंत्र की एक बड़ी सीमा है और इसके ‘सबका राज्य’ होने के मिथक पर एक बड़ा सवाल भी खड़ा करता है.

साथ ही मैं भारतीय लोकतंत्र को एक ‘सामंती लोकतंत्र’ भी कहना चाहूँगा. इसमें जाति, धर्म और क्षेत्रीयता जैसी संरंचनाएँ बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. पश्चिमी देशों में जहाँ लोकतंत्र बुर्जुआ प्रकृति का है, वहाँ अपनी सीमाओं के बावजूद मनुष्य की अस्मिता तथा जीवन का सम्मान है. उदाहरण के लिए वहाँ दवा या खाने-पीने के चीजों में मिलावट संभव नहीं. इसके लिए बेहद कड़ी सज़ाएँ हैं, लेकिन भारत में ये अपराध आम हैं. यहाँ का लोकतंत्र अभी मनुष्य की अस्मिता के सम्मान का प्राथमिक गुण भी नहीं सीख पाया है. औपनिवेशिक गुलामी से मुक्ति के बाद जिस तरह किसी बड़े और व्यापक आमूलचूल परिवर्तन की जगह सामंती वर्ग ही सत्ता वर्ग में तबदील हुआ, उसमें यह स्वाभाविक था. ऊँची जातियों के पूर्व सामंतों का समाज के भीतर दबदबा रहा. जाति और धर्म की उत्पीडक संरंचनाओं को तोड़ने के कोई गंभीर प्रयास नहीं किये गए. बल्कि पूरी चुनावी प्रक्रिया को जाति/क्षेत्र/धर्म के आधार पर तय किया गया. लोकसभा से लेकर ग्रामसभा तक जातियाँ चुनावी नतीजों और नीतियों के केन्द्र में रहीं और जातिमुक्त समाज का स्वप्न हासिये पर. आरक्षण ने एक धीमी प्रक्रिया के तहत वंचित जातियों से एक हिस्से को मुख्यधारा में लाने में निश्चित रूप से सकारात्मक भूमिका निभाई है लेकिन जाति और धर्म के भारतीय लोकतंत्र से अविभाज्य रिश्ते को वह भी प्रभावित नहीं कर पाया है. ज़ाहिर है कि इस ‘सामंती लोकतंत्र’ में केन्द्र और हासिये का विभाजन प्रभावशाली तथा वंचित जातियों, बहुसंख्यक तथा अल्पसंख्यक धर्मों और संपन्न तथा उपेक्षित क्षेत्रों में होता ही है.

इस केन्द्र और हासिये के विभाजन का असर भी शुरू से ही साफ़ दिखाई देने लगा था. कश्मीर, पूर्वोत्तर ही नहीं देश के तमाम हिस्सों सहित लगभग हर राज्य में इस द्वंद्व का प्रतिफलन हिंसक/अहिंसक संघर्षों में हुआ है. सुविधाप्राप्त तथा वंचितों के बीच बढ़ती खाई ने भारत ही नहीं दुनिया भर में एक ऎसी स्थिति बनाई है जिसमें लोगों का गुस्सा साफ़ दिखाई दे रहा है. अरब देशों से लगाए यूरोप और अमेरिका तक में जारी जनता के विरोध प्रदर्शन पूंजीवादी लोकतंत्र की इसी विफलता के स्वाभाविक परिणाम हैं. यहाँ बड़ी भूमिका निभाने में क्रांतिकारी शक्तियों की अक्षमता ही पूंजीवाद को अब तक ज़िंदा रखे है. ऐसा क्यों है, इस पर गंभीर विचार की ज़रूरत है.

यह व्यवस्था बहुत बुरी है। जब यह स्पष्ट हो चुका है कि लोकतंत्र के अधिकांश संस्थान ध्वस्त या निष्क्रिय हो गए हैं, तो ऐसे में सक्रिय लोकतंत्र का भ्रम बनाए रखने का कोई अर्थ नहीं है। हमें देश में सही लोकतंत्र बहाल करने की आवश्यकता है, न कि लोकतंत्र का भ्रम बनाए रखने की।

इन हालत मे कवि की ये पंक्तिया काफ़ी सटीक मालूम होती है:
"आज़ादी हमें मिली थी, जब थी आधी रात.
हुआ सबेरा ही नही, क्या अचरज की बात.
हरा भरा ये मुल्क था, लिए कलियो पर मुस्कान.
किसने कर डाला इसे पतझड़ सा वीरान.
सिसक रही इंसानियत, नाच रहे है नाग.
ज़हरीली फुफ्कार से लगी हर तरफ आग.
दिल छलनी कर क्यो हुआ, यूँ जीना दुश्वार.
कौन वतन के पतन का असली है हकदार."