Thursday, September 15, 2011

उम्मीद...

"उम्मीद" अंधेरे मे जलती एक ज्योति है...
"उम्मीद" एक लंबी राहत पाने की चुनौती है..

"उम्मीद" बेहतर दिनों का सपना है..
"उम्मीद" जुनून भरा दिल अपना है...

"उम्मीद" रेगिस्तान में एक तालाब है...
"उम्मीद" धूल-मिश्रित मोती बेहिसाब है...

"उम्मीद" हर जगह है...
"उम्मीद" हर किसी के लिए है...

"उम्मीद" ज़िंदगी में एक चमत्कार है...
"उम्मीद" है तभी तो जीवन में बहार है...

© - सौरभ बजाज

No comments: